सिमगा। ग्राम बछेरा में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवम पुरुस्कार वितरण मंगलवार को हुआ। अवसर पर मुख्यअतिथि रहे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिनव यदु थे। वरिष्ठ कांग्रेसी शेषनारायण साहू विशेष अतिथि थे। ,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय विजय निषाद के स्मृति में युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच ग्राम चौरेंगा एवम विश्रामापुर के बीच खेला गया,जिसमे चौरेंगा की टीम विजयी रही।,बेहद रोमांचक मैच में दोनों टीमो का हौसला अफ़जाई मुख्यातिथि श्री अभिनव यदु ने किया।

दोनों टीमों को बेहतर खेलभावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। विजेता टीम एवम उपविजेता टीम को अभिनव यदु द्वारा पुरुष्कार वितरण कर बधाई दिया गया। समस्त युवा साथियों ग्राम वासियों को ऐसे सफल प्रतियोगिता का आयोजन करते रहने को कहा जिस से ग्रामीण क्षेत्र का खेल प्रतिभा की पहचान हो और युवा भाइयों को आगे खेलने का अवसर प्राप्त हो।।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपसरपंच दिनेश साहू,तामेश्वर सिंग ठाकुर,सुरेश यदु,शिवलाल साहू,राकेश यदु,राधेश्याम साहू,राजू ध्रुव,धनेश वासुदेव,महेंद्र ध्रुव,प्रभुराम साहू एवम युवा क्रिकेट क्लब के साथीगण ग्रामीण मौजूद रहे।
