मोबाइल टावर लगाने के नाम पर युवक से 59 हजार की ठगी, पाटन थाना का मामला

पाटन  । पाटन के ग्राम खुड़मुड़ी निवासी एक युवक से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 59 हजार 460 रुपये की ठगी हुई है। फोन पर बात कर रही महिला ने खेत में टावर लगाने एवज में 15 लाख रुपये एडवांस और 20 हजार रुपये प्रति माह किराया देने का झांसा दिया था। इसके बाद आरोपित ने दस्तावेज तैयार करने और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उससे ठगी की। घटना की शिकायत के बाद पाटन पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम खुड़मुड़ी निवासी तेजेंद्र कुमार चक्रधर (22) के पास बीते 23 जून 2022 को एक फोन आया था। फोन पर बात करने वाली महिला ने अपना नाम दीपिका मंडल बताया था और खुद को एयरटेल कंपनी कोलकाता का अधिकारी बताया था।

आरोपित महिला ने पीड़ित युवक से कहा कि उसके खेत में एयरटेल का टावर लगवाने पर उसे 15 लाख रुपये एडवांस और 20 हजार रुपये प्रति माह किराया दिया जाएगा। लेकिन, उसके दस्तावेज तैयार करने के लिए उसे पहले 60 हजार रुपये देने होंगे।

शिकायतकर्ता, उसकी बातों में आ गया और उसने किस्त में 60 हजार रुपये देने की बात कही तो आरोपित उसके लिए भी तैयार हो गई। इसके बाद पीड़ित ने 25 जून से चार जुलाई 2022 के बीच उसके बताए खाता नंबर पर कुल 59 हजार 460 रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपित ने फिर से शिकायतकर्ता से पैसों की मांग की। शिकायतकर्ता ने पहले ऐसी कोई शर्त न बताए जाने की बात कहते हुए रुपये देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसने पाटन थाना में शिकायत की। जिसपर पुलिस ने आरोपित दीपिका मंडल केखिलाफ प्राथमिकी की है।