कवर्धा । जिले में नौकरी लगाने के नाम पर फिर से ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगों ने स्टेट बैंक में भृत्य पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 7 लोगों से 8.40 लाख रुपए की ठगी किया है। आरोपियों ने सभी युवाओं से 1.20 रुपए लिए थे। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा है, जिसे जेल भेज दिया गया है। इनमें एक आरोपी पंडरिया व दूसरा आरोपी छुईखदान क्षेत्र का निवासी है। पंडरिया थाना से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में पीड़ित दर्शन पटेल ने 17 मार्च को थाना में अपने साथियों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में आरोपी जीवन कामडे एवं सीताराम पटेल ने स्टैंड बैंक में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लिए है। लेकिन, नौकरी नहीं लगाये है। इसके बाद रुपए मांगने पर राशि नहीं दिया जा रहा था। इन सब को देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 का मामला दर्ज किया। इसके बाद 17 मार्च को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना के एएसआई पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज महोबिया,आरक्षक आकाश भोई, उत्तम पटेल, प्रभाकर बंछोर का विशेष योगदान रहा।
रात के समय आरोपियों को धर दबोचा गया
थाना में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई। आरोपियो के गिरफ्तारी हेतु थाना पंडरिया से टीम गठित किया गया एवं टीम को आरोपियो के पता तलाश हेतु रवाना किया गया। जो आरोपी सीताराम पटेल को ग्राम पाढी से पकडा गया एवं प्रकरण के मुख्य आरोपी जीवन कामडे के पतासाजी हेतु टीम को छुईखदान जिला खैरागढ भेजा गया था, जो आरोपी जीवन कामडे अपने निवास पर उपस्थित नहीं मिला। इस पर पुलिस ने आस-पास टीम लगाया गया एवं टीम द्वारा आरोपी के घर आते समय रात्रि में पकडा गया जिसे हिरासत में लेकर थाना पण्डरिया लाया गया। दोनो आरोपियो से पूछताछ किया गया तो आरोपियो द्वारा बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेना बताये एवं जुर्म स्वीकार किया है।
ये है पीड़ित, जो ठगी का शिकार हुए
दर्शन पटेल पिता सपून पटेल, निवासी ग्राम छांटा, थाना पाण्डातराई तह. बोडला, प्रकाश पटेल पिता गंगादीन, रामबगस पटेल पिता तिहारी, मिथलेश पटेल पिता राघोश्याम पटेल ग्राम कोदवागोडान थाना कुकदूर तह. पण्डरिया, दीपक पटेल पिता प्रभु पटेल ग्राम मडमडा थाना बोड़ला, शिवचरण पटेल पिता पंचराम पटेल, मोरध्वज पिता तहसीलराम पटेल ग्राम अधरीकछार थाना तरेगांव तहसील बोडला है।
28 दिसंबर को नगद राशि ली गई
पुलिस के अनुसार पीड़ितों ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी सीताराम पटेल व जीवन कामडे ने विश्वास दिलाकर सभी लोगों से 1.20 लाख 28 दिसंबर को लिए थे। इन सभी ने नगद राशि दिया था। इसके बाद नौकरी नहीं लगी व 6 माह तक इंतजार करते रहे। पीड़ितों द्वारा आरोपियों को फोन लगाते थे, लेकिन उन्हे केवल एक ही जवाब मिलता था अब हो जायेगा, तब हो जायेगा। ऐसा करते करते दो वर्ष बीत गया और कुछ नहीं हुआ है। गौर करने की बात है कि पीड़ितों ने नौकरी के नाम ब्याज पर दूसरे जगह से राशि लिया था।
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले बढ़े
कबीरधाम जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले एकाएक बढ़े है। स्थिति ऐसी है कि हर साल तीन से अधिक मामले सामने आ चुके है। बीते साल तो रायपुर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लिए गए थे। हालांकि अधिकतर मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर जरूर दर्ज किया जाता है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है। इसके बाद भी ऐसे ठगी के मामले भी बढ़ रहे है। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जिसमें बेरोजगार युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हुई है।