ऑल सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता गुड़गांव, हरियाणा 2021-22 के लिए छग कबड्डी टीम हुई रवाना

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ऑल सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता गुड़गांव, हरियाणा 2021-22 के लिए छग कबड्डी टीम शनिवार को बिलासपुर से हरियाणा गुड़गाव के लिए रवाना हुए ।यह प्रतियोगिता दिनांक 28 मार्च से 30मार्च तक संपंन्न होना है।जिसमे ब्लाक के वनांचल के खिलाड़ी भी शामिल हैं।छ ग टीम में कोमल मरावी (मुंगेली),मनोज सिदार (बिलासपुर) ,धीराजी साहू (पंडरिया,कवर्धा),भुवन पटेल (सुकमा), प्रहलाद कंवर (मुंगेली), नारायण यादव (बेमेतरा),प्रवीण ठाकुर (राजनांदगांव),चंद्र कुमार साहू (बेमेतरा ),महेंद्र पटेल ( सरगुजा),कमलेश ठाकुर (गरियाबंद),सुखीराम पुलस्त (बिलासपुर), ओमप्रकाश (रायगढ़),श्याम लाल नेताम (कोंडागांव), कमलेश दीवान (धमतरी),कोच एन आई एस कोच दिल कुमार राठौर ( बिलासपुर), मैनेजर रामकुमार टंडन (बिलासपुर),पूरी टीम को सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण बिलासपुर एवं संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ के एक्का सर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।