पाटन। सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा भाव,उत्साह,उमंग के साथ पाटन क्षेत्र सहित यूपी बिहार में मनाया जा रहा है। घर से लेकर नदी,तालाबों के घाटों में हर परिवार प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से इस पर्व से जुड़ गया है । शनिवार को घाट बंधान की रस्म अदा की गई। परिवार सहित लोग घाटों में पहुंचे और अपने-अपने घाट में पूजा की। घाट पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्नान किया और सूर्य को अर्घ्य दिया। खीर भोज का भी आयोजन हुआ। शाम से देर रात तक लोगों ने अपने घरों में अपने इष्ट मित्र व परिवार के साथ आम की लकड़ी से तैयार खीर का भोग किया। रविवार को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
कोरोना संक्रमण के कारण लोगों ने उत्साह से सूर्य उपासना नहीं की थी। इस बार संक्रमण से लोग बाहर निकले हैं और उसका असर भी लोगों के घरों के साथ बाजार व घाटों में दिखने लगा है। पाटन के व्यापारी आर डी चौहान ने बताया की छट पूजा के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है। सूर्य उपासना का यह पर्व हम सबके के लिए काफी अहम है। उन्होंने बताया की परिवार , समाज के साथ साथ सभी के खुशहाली के लिए यह व्रत किया जाता है। उन्होंने बताया की वे भी पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव करमटार शेर खां जिला देवरिया में छठ पूजा मना रहे है।
