कुम्हारी में बड़े धूमधाम के साथ मनाया छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

कुम्हारी । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर महिला ईकाई द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डाॅ. खूबचंद वाचानालय कुर्मी भवन वार्ड क्र 3 में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस गरिमामय जयंती का नगर महिला ईकाई अध्यक्षा श्रीमती योगिता वर्मा के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए माल्यापर्ण कर शुभारम्भ किया गया । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती योगिता वर्मा ने सामाजिक महिलाओं व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज ने राष्ट्र के प्रति एकता व अखण्डता, हिन्दुओं को एकजुट करने का काम किया। इस अवसर पर सामाजिक महिलाओं बुजुर्गों व बच्चों को फल व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीना वर्मा, देवकी वर्मा, सरिता बंछोर, मुनेश्वरी बघेल, शांति वर्मा, कमला वर्मा, गंगा वर्मा, पुष्पा वर्मा, नंदनी वर्मा, गोंदाबाई, सुनीता वर्मा, निर्मला वर्मा सहित सैकड़ों महिलाओं व आमजन उपस्थिति प्रदान करते हुए कार्यक्रम के आयोजन को भव्यता दे कर सफल बनाया ।