कुम्हारी । अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन इस वर्ष बुलढाणा महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहा 20 अगस्त 1921 को हुए प्रथम रेडियो प्रसारण की स्मृति में छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर द्वारा 2001 में संस्कृति भवन रायपुर में किया गया था । इसे राष्ट्रीय स्तर रेडियो श्रोता सम्मेलन के रूप में प्रत्येक वर्ष अलग-अलग राज्यों में मनाया जाता है, विगत वर्ष 2023 में पटियाला पंजाब में सन्निहित रेडियो श्रोता संघ कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के सहयोग से मनाया गया ।
इस बार यह आयोजन बहुत ही भव्य हो रहा है जिसमें लगभग 20 राज्यों से 500 रेडियो श्रोताओं की उपस्थिति होगी । उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष परसराम साहू ‘गुरुजी’ ने देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ से श्रोताओं के महाकुंभ में 40 सदस्यीय दल महाराष्ट्र जा रहे हैं जिसमें आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों के 15 उद्घोषक भी अपनी सहभागिता प्रदान करने जा रहे हैं ।

विविध भारती, एवं अन्य आकाशवाणी केन्द्रों में श्रोताओं के पत्रों, ई-मेल पर आधारित कार्यक्रम जो बंद कर दिए हैं उन्हें पुनः प्रारंभ करें । इसी तारतम्य में एक पत्र प्रसारण मंत्री मान. प्रधानमंत्री एवं प्रसार भारती नई दिल्ली को सभी श्रोताओं द्वारा हस्ताक्षरित कर भेजा जाएगा । आगामी वर्ष 2025 हेतु रेडियो श्रोता दिवस सम्मेलन एवं स्थान की घोषणा भी बुलढाणा में की जाएगी ।





