दुर्ग। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर दुर्ग के नाम अपर कलेक्टर अरविंद कुमार एक्का को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में अवकाश पर प्रतिबंध और मुख्यालय न छोड़ने के आदेश को शिथिल करने की मांग की। सुशासन तिहार के अंतर्गत 31 मई 2025 तक कलेक्टर दुर्ग द्वारा जारी एक आदेश में जिला के समस्त कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत पर प्रतिबंध और मुख्यालय न छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है। कई माह पूर्व ही अवकाश काल मे परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी ब्याह या तीर्थ व पर्यटन स्थलों में जाने का कार्यक्रम तय कर लिया जाता है। ऐसे में इस तरह के आदेश जारी होने से जिला के शिक्षक संवर्ग में निराशा का माहौल है।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर दुर्ग के नाम ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों के लिए अवकाश स्वीकृत न करने और मुख्यालय न छोड़ने के आदेश को शिथिल करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ,पाटन ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सिंह परिहार,उपाध्यक्ष द्वय राजकुमार बघेल,टेकेश्वर प्रसाद यदु ,अंकेश महिपाल, दानेश्वर प्रसाद वर्मा, मानसमणि यदु ,अशोक कुमार ओझा आदि शिक्षक उपस्थित थे।

- April 25, 2025
छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।।
मुख्यालय न छोड़ने के आदेश को शिथिल करने की मांग।
- by Jyoti Verma