रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट https://vypam.cgstate.gov.in में अपनी प्रोफाइल में लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं। व्यापम की ओर से लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों में अतिथि शिक्षकों के बोनस अंक जोड़कर परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं।
हाईस्कूल और हायर सेंकडरी के पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम भी जारी
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेंकडरी मुख्य परीक्षा 2023 के पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

पूरक/अवसर परीक्षा के लिए 4 जुलाई तक आवेदन
जिन छात्रों ने पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, वे पूरक/अवसर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो जिला मुख्यालय में समन्वय संस्था या विकासखंड के शासकीय स्कूल के माध्यम से 4 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।