रायपुर।छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) 7 जून से राजधानी रायपुर में होने जा रही है। पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट में टी20 लीग में कुल 6 टीमें आमने-सामने होंगी। इसके लिए रविवार को ट्रॉफी, टी-शर्ट और टीम के नामों की अधिकृत घोषणा की गई। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना इस लीग के ब्रैंड एम्बेसडर बनाए गए हैं। रैना ने इस लीग से अच्छे खिलाड़ियों के निकलने की संभावना जताई है।
क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत खुद ही टूर्नामेंट कराने का फैसला किया है। सीरीज में कुल 6 टीमें बस्तर बाइसन, बिलासपुर बुल्स, रायगढ़ लायन्स, रायपुर रायनोज, राजनांदगांव पैंथर और सरगुजा टाइगर्स की टीम शामिल है।

ये होंगे कप्तान…..
16 जून तक आयोजित सीसीपीएल में रायपुर रायनोज की कमान छत्तीसगढ़ के सीनियर क्रिकेटर अमनदीप खरे को दी गई है। वहीं, बिलासपुर बुल्स में आईपीएल में झंडा गाड़ चुके शशांक सिंह कप्तानी करते नजर आएंगे। राजनांदगांव पैंथर के कप्तान अजय मंडल होंगे। इनके अलावा बस्तर बाइसन के कप्तान शशांक सिंह, रायगढ़ लायन के कप्तान शुभम अग्रवाल और सरगुजा टाइगर्स की कप्तानी आशुतोष को दी गई है।