Chhattisgarh Election Result: 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

डेस्क…छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ। पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को हुआ था। दोनों चरण के वोटों की गिनती आज होगी। वहीं छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है। निर्वाचन आयोग ने 90 विधानसभा सीटों पर 90 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। इसके साथ ही 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्ति किए गए हैं।

इतने राउंड में होगी गिनती
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ। दोनों चरण चुनाव के लिए मतगणना आज रविवार को होगी। इसके लिए प्रदेश के 33 जिलों में चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है। 1181 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 3 तारीख को  होना है। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर 21 टेबल और बाकी सीटों पर 14 टेबल काउंटिंग के लिए लगाए गए हैं। कवर्धा विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 30 राउंड की मतगणना होगी। कसडोल विधानसभा में 29 राउंड और सबसे कम महेंद्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रेंडमाईजेशन के बाद किया जाएगा। पहली रेंडमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में दूसरा और तीसरा रेंडमाईजेशन ऑब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना 
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे, जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे। मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति और निगरानी में होगी।