Chhattisgarh Election Results : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के आज आएंगे नतीजे, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा

Chhattisgarh Election Results 

छत्तीसगढ़ की लोकसभा चुनाव की मतगणना आज होगी। 11 सीटों के नतीजे आज आ जाएंगे।परिणामों के पल पल के नतीजे हम आपको अपडेट करते रहेंगे।

2019 के मुकाबले 2024 में मतदान कैसा?

2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 91 करोड़ मतदाता थे। इनमें से 61.46 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था। इस तरह से 2019 के लोकसभा चुनावों में 67.01% वोट पड़े थे जिसमें से पुरुषों ने 67.02%, महिलाओं ने 67.18% और अन्य ने 14.64% वोटिंग की थी। 

इस बार मतदाताओं का यह आंकड़ा बढ़कर 96.88 करोड़ हो गया। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 66.14%, दूसरे चरण में 66.71% और तीसरे चरण में 65.68% वोटिंग दर्ज की गई। 2019 के मुकाबले तीन चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई थी। हालांकि, चौथे दौर में 96 सीटों पर 69.16% मतदान हुआ जबकि 2019 में इन सीटों पर 69.12% वोटिंग हुई। पांचवें दौर में 62.20%, छठे चरण में 63.37% और सातवें चरण में 62.36% मतदान हुआ।

सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

आम चुनाव के संदर्भ में सुबह आठ बसे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके 30 मिनट बाद ही ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी। हालांकि, डाक मतपत्रों को ईवीएम के आंकड़े के बाद ही जोड़ा जाएगा।