छत्तीसगढ़: बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में विस्फोट, एक मृत, छह घायल, घटना की होगी न्यायिक जांच उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला के ग्राम बोरसी में स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह विस्फोट हुआ है।

इसमें एक व्यक्ति की मौत और छह लोग घायल हुए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। घटना के बाद बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव कार्य जारी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस घटना को न्यायिक जांच की घोषणा भी किया।