ग्राम अंडा से मिनीमाता पुलगाँव तक फोर लेन मार्ग निर्माण का शुभारंभ ग्राम अंडा अटल चौक में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री लोकनिर्माण, गृह,जेल ,धर्मिक न्याश एवं धर्मस्व व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू थे।

अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव,विशेष अतिथि युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख,प्रदेश महासचिव जितेंद्र साहू,जिला पंचायत कृषिसभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, जिला किसान अध्यक्ष पुकेश चन्द्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन,सरपँच ग्राम पंचायत अंडा उमादेवी ,विधयाक प्रतिनिधि डॉ पिलेश्वर साहू, प्रदीप चन्द्राकार ,उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत युवा कांग्रेस दिग्विजय सिन्हा, प्रांजल चन्द्राकर के नेतृत्व में लगभग 200 मोटरसाइकिल रैली पुलगाँव मिलमाता चौक से अटल चौक रैली व भव्य आतिषबाजी के माध्यम से मंत्री का शानदार स्वागत हुआ ततपश्चात ग्राम अंडा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य आदिवासी नृत्य शिहवा नगरी धमतरी, राऊत नृत्य टुरीपार जिला राजनांदगांव एवं पंथी नृत्य बोरसी जिला दुर्ग की शानदार नृत्य करते हुऐ सभी अतिथियों स्वागत किया गया।
ग्राम पुरोहित महेन्द्र पांडेय के विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुकेश चन्द्राकर के नेतृत्व में मंत्री साहू को किसान गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया साथ सभी कार्यकर्ताओं ,युवाओं व महिलाओं को भी गमछा भेट कर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण व सड़क निर्माण कार्य की रूपरेखा मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग विजय कुमार भतपहरी ने दी । उन्होंने बताया कि यह फोर लाईन सड़क मिनीमाता चौक से ग्राम अंडा तक लंबाई 12 किलोमीटर तक बनेगा जिसकी लागत 100 करोड़ 34 लाख की है। जिसका शुभारंभ हो चुका है यह निर्माण मार्च 2023 तक पूर्ण होने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 3 वर्षों में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास की नई परिभाषा लिखी है। नए-नए प्रतिमान बनाए हैं। हम विकास की गति को और तेज करेंगे तथा वर्ष 2023 तक छत्तीसगढ़ को सड़क की समस्या से मुक्त कर देंगे। हमने एक ही फार्मूला तय किया है कि काम की गुणवत्ता बनी रहे औऱ लोगो को आवागमन की सुविधा मिले।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गो के विकास व उनके आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं से माध्यम से आमजनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। रोजगार के अवसर बढ़े हैं व लोगों का जीवन स्तर उठा है। भविष्य में विकास के सभी क्षेत्रों में दुर्ग की अपनी एक अलग पहचान होगी।
उन्होंने बताया कि दुर्गग्रामीण विधानसभा में मुझे पहेली बार अपने घर मे सेवा करने का मौका मिला है जंहा निरतंर विकास की नई नई योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। सभी सड़कों को टू लाईन सड़क बनाया जा रहा है । ओवरब्रिज भी इस क्षेत्र बनायें जा रहे है। आप सभी एक साथ मिलकर भाई चारे से रहें एक सुंदर गाँव विकास में अपना सहयोग प्रदान कर एक अच्छा वातावरण बनायें। साथ ही मंत्री साहू ने ग्राम अंडा चौक सौंदर्यरी करन हेतु 80 लाख रुपये की घोषणा किया ।कार्यक्रम में सभी अतिथियों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम आभार जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुकेश चन्द्राकर ने किया । मंच संचालन राष्ट्रीय स्तर से सम्मानित खिलेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यपालन मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी ,जनपद पंचायत के सभी सदस्य गण ,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस ,युवा कांग्रेस,सहित आसपास के सरपंच गण ,ग्राम पंचायत अंडा के समस्त पंच गण व नागरिक गण विशेष रूप से उपस्थित थे।