13 सूत्रीय मांग को लेकर छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने सौपा ज्ञापन, मुख्य सचिव सहित राज्य के आला अधिकारियों के नाम दुर्ग ए डी एम को दिए ज्ञापन में बताया मांग पूरी नहीं हुई तो 19 अप्रैल से चरण बद्ध आंदोलन होगा


दुर्ग। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर आज दुर्ग में भी छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने राज्य के मुख्य सचिव व राजस्व विभाग के सचिव सहित प्रदेश के आला अधिकारियों के नाम एक ज्ञापन दुर्ग के एडीएम  पद्मनी भोई साहू को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से 13 बिंदुओं मांग पर ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि इन मांगों पर सरकार ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया या संघ की मांगे को पूरी नहीं की तो 19 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।। वहीं बलौदा बाजार जिले के तहसीलदार नीलमणि दुबे के साथ हुई घटना पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग भी की गई है। ज्ञापन सौंपते समय तहसीलदार प्रेरणा सिंह, नायब तहलीदार दुर्गा साहू,ढालसिंह सहित अन्य मौजूद थे।   संघ के द्वारा दिए ज्ञापन में निम्न मांगो का उल्लेख है।

1. ध्यानाकर्षण करने हेतु पांच दिवस 19 अप्रैल 2023 से 23 अप्रैल 2023 तक बांह में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे।

2. विरोध प्रदर्शन करने हेतु एक दिवस दिनांक 24 अप्रैल 2023 को सामूहिक अवकाश लिया जाकर सभी जिला मुख्यालयों में सांकेतिक हड़ताल कर जिला कलेक्टर के माध्यम से पुनः मांग पत्र सौपकर शासन को अवगत कराया जाएगा ।

3. मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में 01 मई 2023 श्रम दिवस से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने का निर्णय संघ द्वारा लिया जावेगा।