रायपुर।छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और समस्त नगरवासी उतई नगर मे नेहरू नगर स्थित गणेश मंदिर के पास छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राजकीय गीत महतारीं वंदना के बाद नवदुर्गा झांकी, गेड़ी नृत्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम राजिम वालों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति किया गया। छत्तीसगढ़ महतारी के रतन बेटा छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना उतई नगर के सेनानी स्व. चन्द्रशेखर वर्मा जी को मंच से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया और उसके परिवार वालो का सादर सम्मान किया गया, और कहा संगठन हमेशा उन्हें याद करेगी, विशिष्ट जन सम्मान में देश के वीर जवान भूतपूर्व सैनिकों का, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष एवं समस्त पार्षद,सभी पत्रकारों, एवं कलाकारों, शिक्षा के क्षेत्र में भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी छत्तीसगढ़ीया और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को हमेशा जिंदा रखने छत्तीसगढ़ीया समाज को एकजुट रहने के लिए संदेश दिया गया। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना के प्रदेश एवँ दुरुग जिला के समस्त पदाधिकारी एवं सेनानी उपस्थित रहें। आयोजन में सैकड़ो की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे और छत्तीसगढ़ी लोक कला का आनंद लिए

- June 13, 2024