छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज रोहिणी बाई परगनिहा बालिका समूह द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर मनाया राखी त्यौहार

पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज द्वारा रोहिणी बाई परगनिहा बालिका समूह के अध्यक्ष कु.काजल वर्मा के नेतृत्व में कुर्मी भवन पाटन के सभागार में शनिवार को राजप्रधान युगल किशोर आडिल युवाध्यक्ष राकेश आडिल उपाध्यक्ष जस्सू जीतेश वर्मा प्रवीण वर्मा तन्मय वर्मा वेदप्रकाश वर्मा की उपस्थिति में बी.एस. एफ. आर्मी, छत्तीसगढ़ पुलिस, सहित अन्य स्वजातीय भाइयो को रक्षा बंधन के महापर्व के उपलक्ष्य में भाइयो ने कलाई पर राखी बंधवाकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।

साथ ही भाई बहनो ने मिलकर खेल मनोरंजन के साथ श्रावणी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया, भाई बहन का यह अदभुत प्रेम कुर्मी समाज के लिए एक प्रेरणा से कम नहीं है। रक्षा बंधन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काजल वर्मा, पल्लवी वर्मा, ज्योति वर्मा, रश्मि वर्मा, संगम वर्मा, कामिनी वर्मा, दीपांजलि वर्मा,चेतना वर्मा, लीशा वर्मा,हिमानी वर्मा, हिना बंछोर, आस्था वर्मा, भूमिका वर्मा, रोशनी वर्मा,दुलारी वर्मा,लुबिना बंछोर, लेखिका बंछोर, प्रिया वर्मा, मुश्कान वर्मा, निधि वर्मा, सुषमा वर्मा ,श्वेता वर्मा रश्मि वर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।