पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकार स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका बीए अंतिम वर्ष की छात्रा दीपांजली वर्मा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुई । देश की राजधानी दिल्ली मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ प्रदेश से 16 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है इसमें से एक छात्रा पाटन महाविद्यालय से है जो पूरे अंचल के लिए गौरव का विषय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलो से होने वाले ध्वजारोहण को साक्षात रूप से देखने का अवसर पाटन की छात्रा दीपांजली वर्मा को प्राप्त हुआ साथ ही प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात भी हुई । छोटे से गांव अरसनारा की रहने वाली दीपांजली कृषक परिवार से है इनकी उपलब्धि से पूरा गांव गौरवान्वित हो गया है। दीपांजली की इस उपलब्धि पर उसे हार्दिक बधाई एवं शुभकामना प्रदान करते हुए उसके गृह ग्राम अरसनारा पहुंचने पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के राज प्रधान युगल किशोर आडिल सहित समाज के सभी पदा अधिकारीयों ने दीपांजली का सम्मान किया ।








