छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज दुर्ग राज के पूर्व राजप्रधान दुलारी वर्मा ने की देहदान की घोषणा

रानीतराई। विकासखंड पाटन के ग्राम सोरम निवासी दुलारी वर्मा पति टी एल वर्मा उम्र 62 वर्ष पूर्व राजप्रधान छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज दुर्ग ने अपने घर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान मरणोपरांत अपनी पार्थिव शरीर को स्व प्रेरित होकर स्वेच्छा से देहदान करने का संकल्प लिया। श्रीमति वर्मा ने घोषणा पत्र अपने पुत्र को सौंपा एवं उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में मृत्यु अटल सत्य है।

आपके जाने के बाद भी अगर आपके शरीर का कोई अंग किसी जरूरतंद के काम आ जाए इससे बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं। उक्त मंच में कथावाचक सन्तोष अवस्थी , मनीष वर्मा पार्षद भेद प्रकाश वर्मा अमरचंद वर्मा उत्तम वर्मा , ईश्वरी वर्मा रश्मि वर्मा , गोकुल ,राधा ममता रेणु , भूपेंद्र वर्मा ,युगल किशोर आडिल राज प्रधान पाटन सहित परिवार जनों उपस्थित थे।