पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 79 वे दो दिवसीय महाधिवेशन की तैयारी के संबंध में पाटन राज के सभी राज कार्यकारिणी सदस्य और छेत्र प्रधान के साथ कुर्मी भवन पाटन में बैठक आयोजित किया गया बैठक में राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने बताया की रायपुर के इंडोर स्टेडियम में महाधिवेशन की तैयारी जोरो से चल रहा है आडिल ने महाधिवेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की महाधिवेशन हमारे समाज के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है।
जिससे समाज में कई नए नियम बनाए जाते हैं और पुराने नियमों में संशोधन भी किया जाता है महा अधिवेशन से समाज में एकता संस्कार और प्रगति को नई दिशा मिलता है राजप्रधान आडिल ने बताया कि इस महाधिवेशन में अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व राज्यपाल रमेश बैस सांसद विजय बघेल जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति हमारे समाज के लिए गर्व की बात होगी महाधिवेशन 13 – 14 अप्रैल को रायपुर की इंडोर स्टेडियम में होगा इस महाधिवेशन में आदर्श सामूहिक विवाह भी संपन्न होना है जिसमें लगभग 11 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा इन सभी की तैयारी में समाज के पदाधिकारी और स्वजातीय जुटे हुए हैं दसों राज के राज प्रधान केंद्रीय कार्यकारिणी युवा कार्यकारिणी महिला कार्यकारिणी द्वारा इस महानधिवेशन को सफल बनाने के लिए दिन रात टूटे हुए हैं।

केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा के नेतृत्व में सभी राज्य के युवा अध्यक्ष के साथ राजधानी रायपुर में मोटरसाइकिल रैली निकालकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा जिसमे सैकड़ों स्वजातीय युवा सामिल होगे इस महाधिवेशन में प्रतिभा एवम गौरव सम्मान से प्रतिभाशाली स्वजातियो को सम्ममानित किया जाएगा राजप्रधान ने सभी छेत्र प्रधान और ग्राम प्रमुखों से कहा की आप सभी अपने अपने गांव के स्वजातीय की बैठक आहूत कर महाधिवेशन की जानकारी देवे साथ ही ज्यादा ज्यादा महाधिवेशन में पहुंचने की अपील किया बैठक में राजमंत्री केदार कश्यप युवाध्यच्छ राकेश आडिल बालिका समूह काजल वर्मा क्षेत्र प्रधान महेश वर्मा सेमरी रामनाथ बंछोर बठेना,बलकरण वर्मा बठेना,अरुण वर्मा खोपली,राजेश वर्मा बेलौदी,चंद्रहास वर्माखमहरिय,अश्वनी वर्मा चंगोरी,अशोक बंछोर करेला,शिव वर्मा अमेरी,शंकर वर्मा पाहंदा झा छन्नू वर्मा रवेली,रमेश कश्यप सेलुद, ईश्वर वर्मा बोरिद,निक्कू वर्मा देवादा, हिरेंद्र वर्मा पाटन,कामिनी धुरंधर, उर्वशी वर्मा सुषमा वर्मा किरण बंछोर, रानी बंछोर,ओमप्रकाश वर्मा,देवनारायण चंद्रवंशी के अलावा स्वजातियगण उपस्थित थे