देवादा में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, स्कूली बच्चों में दिखा गजब का उत्साह

पाटन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरा ग्राम देवादा में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर खेल शुरू किया गया,खेल में स्कूली बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

खेल में आज पिट्ठूल गिल्ली डंडा भौंरा बाटी गेड़ी रस्सा कसी खो खो कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में सरपंच उर्वशी वर्मा प्राचार्य सुनीता सिन्हा नीलमणि वर्मा वी आर जांगड़े हेमलता सुनहरे पुनीत राम बंजारे स्कूल के सभी शिक्षक और सभी बच्चों ग्राम के सभी बुजुर्ग उपस्थित रहे।सरपंच उर्वशी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से हमारे पारंपरिक खेलों को नया आयाम मिला है और नई पीढ़ी के बच्चे भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

इस अवसर ओर रूपमती साहू तनुजा चंद्राकर जागेश्वर चंद्राकर रेफ्री के रूप में रहे कार्यक्रम मे युवा मितान ग्रुप के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा उपाध्यक्ष आकाश वर्मा वर्षा अर्चना प्रिया जाया विनीता दिलेंद्र रवि प्रसांत जितेंद्र पूनम मितानिन रोहिणी वर्मा हेमिन देशलहरे का सराहनीय सहयोग रहा।