रानीतराई । ग्राम निपानी में प्रदेश सरकार के आव्हान पर राजीव युवा मितान क्लब एवं समस्त ग्रामवासी निपानी के तत्वावधान में लोक खेलों का महामुकाबला छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ हुआ।
आज छत्तीसगढ़ी खेल के अंतर्गत दौड़, फुगड़ी, बांटी, भौरा, गिल्ली डंडा, कबड्डी, लम्बी कूद, संखली, बोरा दौड़, रस्सी कसा आदि पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से स्कुली बच्चे महिला एवं बुजुर्गों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में राजेश ठाकुर जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर , भोज राम रघुवंशी सेक्टर प्रभारी , ग्राम के सरपंच सीता अनिल सिन्हा जी राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रमेश साहू उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष खोमन सिन्हा , सचिव झुमुक रघुवंशी, सदस्य गण राहुल रघुवंशी , ओमप्रकाश रघुवंशी, सुरेंद्र नेताम, भोजराम साहू, संतु निर्मलकर व समस्त सदस्य गण ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला निपानी प्राचार्य हेमलता बेलदार , माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक उमेश बघेल , प्राथमिक शाला निपानी के प्रधानपाठक ओमप्रकाश वर्मा जी ग्रामपंचायत निपानी के पंच गण लोकेश सिन्हा , परमेश्वर निषाद , खम्हन ठाकुर , शेषकुमार रघुवंशी, लोकेश सिन्हा व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता हेमंत सिन्हा , अनिल सिन्हा, राधेश्याम यादव, गजेन्द्र सिन्हा , धनीराम सिन्हा, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला व हाई स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकायें, एवं ग्रामीणों की उपस्तिथि में महात्मा गांधी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर खेलकूद का शुभारंभ किया गया।