झीट सोसायटी मे छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन, किसान नेता राकेश ठाकुर ने कहा राज्य सरकार ने किया किसानों का सम्मान

पाटन।।आज छत्तीसगढ़ शासन के गौरवशाली चार वर्ष पुर्न होने पर पुरे प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवश का आयोजन किया जा रहा है जिसमे झीट सोसायटी मे गौरव दिवश का आयोजन हुआ कार्यक्रम के प्रथम अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर जी द्वारा किसान भाईयो को सरकार कि योजनाओ के बारे मे अवगत काराया और बताया कि देश का पहला राज्य जाहा गोबर खरीदी का काम हो रहा है याहा किशान हितैसी सरकार है जो हमेशा किशान हित मे निर्णय लेते आ रहे है आज सभी ग्राम पंचायतो मे हजारो महिलाओ को गौठानो के माध्यम से रोजगार का साधन मिला माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी तत्पश्चात श्री अंशु रजक जी द्वारा किशान हित मे बात करते हुए कहा कि ये देश का पहला राज्य है जो कि 2640 रू के समर्थन मुल्य से उपर धान खरीदी कि जा रही है उंहोने बताया कि किशान की आर्थिक स्थिति संभर रही है पहले की सरकार मे निरंतर किशान आत्मा कर रहे थे निरंतर किशान कर्ज से त्रस्त थे लेकिन आज किशान समृध्द हो रहे है भूपेश की सरकार किसान के साथ हैं।