पाटन।।यादव राज ठेठवार समाज भिलाई नगर के पदाधिकारी ने रिसाली चौक एवं सेक्टर 6 सिविक सेंटर में आतंकवादियों के द्वारा बर्बरता पूर्वक पर्यटकों को मारा गया उन सभी मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए साथ ही पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से भिलाई नगर अध्यक्ष श्री नरेंद्र यदु महासचिव श्री बिरेन्द्र यदु संरक्षक उमा शंकर यदु , खेम सिंह यादव , बीपी यादव,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,सत्येंद्र यादव , राजू यादव , जयेंद्र यादव , शिव यादव,प्रमोद यादव , डॉ एस के यादव,रमाकांत यादव, विजय यादव प्रवीण यदु , प्रभास यादव एवं अन्य पदाधिकारी का उपस्थित हुए।

- April 25, 2025
छत्तीसगढ़ राज ठेठवार समाज भिलाई नगर ने निकाली पुलवामा हमले के विरोध में केंडल मार्च
- by Ruchi Verma