छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, स्थापना दिवस एवं लोकार्पण समारोह , 1 नवंबर को ग्राम औंधी विविध आयोजन

पाटन।। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुउद्देश्यीय आयोजन समिति एवं ग्राम पंचायत औंधी के संयुक्त तत्वाधान में छ.ग.राज्योत्सव एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम विवरण

सुबह 10बजे. कलश यात्रा,12बजे -गांव के देवी देवताओं की पूजा अर्चना, शाम 4 बजे- छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम,6बजे से -अतिथि द्वारा लोकार्पण एवं अतिथि स्वागत सम्मान।रात्री 10 बजे से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम लहर गंगा अर्जुन्दा बालोद की प्रस्तुति ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल (सुपुत्र मान.मुख्यमंत्री छ.ग.),अध्यक्षता आशीष वर्मा (ओ.एस.डी.मुख्यमंत्री),मनीष बंछोर (ओ.एस.डी मुख्यमंत्री),विशिष्ट अतिथि–जवाहर वर्मा जी (अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग),अश्वनी साहू ( कृषि उपज मंडी दुर्ग).शालिनी यादव (अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग), रामबाई सिन्हा (अध्यक्ष -जनपद पंचायत पाटन), मान. निर्मल कोसरे जी (अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण) ,देवेन्द्र चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष-जनपद पंचायत पाटन) ,महेंद्र वर्मा (अध्यक्ष- ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन ), ललीत सिन्हा ( जोन प्रभारी एवं सरपंच नारधी ) , अर्चना यादव जी (प्रदेश सचिव छ.ग.कोसरिया समाज एवं उपसरपंच माहकाखुर्द ), मान. पुष्पलता ठाकुर (सरपंच औंधी),मान. विक्की यादव ( उपसरपंच औंधी) इन सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति मे कायर्क्रम होगा। यह जानकारी समिति के सह संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि दिनेश टंडन ने दी ।