तोरण साहू (7389384721)

पाटन । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बहुउद्देशीय आयोजन समिति एवं ग्राम पंचायत औंधी के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, गांव के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं मंडाई मेला का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम- सुबह 10 बजे से कलश यात्रा ,दोपहर 12 बजे से गांव के देवी देवताओ का पूजा अर्चना, दोपहर 2 बजे से महिलाओ व बच्चों का खेल कुद ,शाम 6 बजे स्कुली बच्चो का रिकार्डिंग डांस ,रात 8 बजे से अतिथि आगमन ,लोकार्पण, अतिथि उद्बोधन, सम्मान समारोह एवं पुरूस्कार वितरण और रात्रि 10.30 से छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध नाच पार्टी महके मोंगरा ग्राम खुंदनी जिला बालोद की भव्य प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल जी (सुपुत्र मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़), अध्यक्षता आशीष वर्मा जी (ओ एस डी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़), अति विशिष्ट अतिथि निर्मल कोसरे जी (महापौर नगर निगम भिलाई चरोदा एवं अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी), मोनू साहू जी (सदस्य जिला पंचायत दुर्ग), राकेश ठाकुर जी (सदस्य अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ ,किसान नेता एवं पूर्व सभापति जिला पंचायत दुर्ग), देवेंद्र चंद्रवंशी जी ( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन), महेंद्र वर्मा जी (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन), ललित सिन्हा जी (जोन प्रभारी उत्तर पाटन एवं सरपंच नारधी ), दिनेश टंडन जी (सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन एवं सेक्टर प्रभारी), पुष्पलता ठाकुर जी (सरपंच औंधी), विक्की यादव जी (उपसरपंच औंधी) उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन बहुउद्देशीय आयोजन समिति, ग्राम पंचायत औंधी एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष गजाधर प्रसाद वर्मा ने दी। आप सभी इस कार्यक्रम में आकर इसकी शोभा बढावें।
