बेमेतरा। आजनेय यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय ओपन चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए । इसमें 4 वर्ष के बच्चे से लेकर 72 वर्ष के सीनियर सिटीजन शामिल हुए और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बेमेतरा जिले से हिमाश्र वर्मा पिता जोगी राम वर्मा ग्राम खमतराई से शामिल हुआ।उन्होंने वारियर का खिताब अपने नाम किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए और सभी विजेताओं को बधाई एवम् शुभकामनाएं,साथ ही कहा कि हमारा जीवन शतरंज की खेल की तरह इसमें कभी सह तो कभी मात मिलती है ।

शतरंज के खेल से हमारा मानसिक विकास, कठिन समय में सही निर्णय लेने की क्षमता के साथ साथ अन्य सामाजिक एवम् व्यावहारिक गुणों का विकाश होता है।शतरंज का खिलाड़ी मानसिक रूप से बहुत मजबूत होता है । धैर्य से कार्य करने के गुणों का विकाश होता है जो की उन्हें जीवन के अन्य क्षेत्रों में विकास में मदद करता है उन्होंने यह भी कहा कि अन्य खेलों की तरह इस खेल को भी अपना व्यवसायिक खेल बना सकते है।