पाटन। यादव संघ मित्र कल्याण मंडल व छत्तीसगढ़ राज्य शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरिय 18 वां योद्धा नर्तन (राऊत नाच) महोत्सव वार्ड क्रमांक 8 आजाद चौक पाटन गौठान मंच प्रांगण में भव्य व सफल रूप से आयोजित किया गया था।पाटन नगर की एक सांस्कृतिक पहचान बनाने जा रहे योद्धा नर्तन महोत्सव में 18 योद्धा नर्तन दल , 2 जटील बांस गित और 2 अद्भुत शारिरीक कौशल से पूर्ण अखाड़ों सहीत 48 राऊताईन हांथा चित्र कला प्रतियोगिता के मोहक और उपदेशात्मक प्रदर्शन के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ| दर्शकों को मोहपाश में बांध कर राऊत घुंघरू छनकाते रहे दोहों पे दोहा पढता रहा।लाठियों से लाठियां टकराती रही| सुर ताल से सराबोर दर्शक वृंद नृत्यों के साथ – साथ झूमते रहे और नाचते रहे| अंतिम योद्धा नर्तन समापन के आधे घंटे बाद ही प्रत्येक टीम को विभिन्न स्तर पर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया| योद्धा नर्तन समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेश यादव, दुर्ग सभापति जी ने कहां कि स्वयंम की सज्जा से अधिक समाज को संवारने की कामना ही मनुष्य को मनुष्यतव प्रदान करती है।

ऐसी मनुष्यता से भरा समाज एक सुसंस्कृत राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करता है,, यादव संघ मित्र कल्याण मंडल व छत्तीसगढ़ राज्य शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित 18 वां योद्धा नर्तन ( राउत नाच) महोत्सव के सफल भव्य आयोजन के लिए संस्था के सदस्य व पदाधिकारियों को बधाई देता हूं , कि उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक लोकप्रिय नृत्य राऊत नाच का वार्षिक प्रतियोगिता योद्धा नर्तन का गौरवशाली नाम देकर अपने परम्परागत सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने के उद्देश्य को लेकर18 वहां योद्धा नर्तन का भव्य सफल आकर्षक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, समापन समारोह के अध्यक्षता कर रहे राज ठेठवार यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने योद्धा नर्तन पर अपने विचार रखे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि व ओ एस डी पाटन आशिष वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण छत्तीसगढ़ में राऊत नृत्य को दीपावली का पर्याय माना जाता है, और जब तक राऊतो की बाजा व दोहा न सुनाई न दे लगता नहीं कि दीवाली हैं , संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि से राऊत नाच आधूनिकीकरण पारम्परिक वाघ यंत्र व वेशभूषा क्रय के लिए 11 लाख रुपए की मांग पत्र मुख्यमंत्री प्रतिनिधि को देकर वंदन व अभिनंदन किया पाटन अध्यक्ष विजय यादव ने, इस अवसर पर भूपेन्द्र कश्यप ( अध्यक्ष – नगर पंचायत पाटन ) हर्ष भाले जी विशेष अतिथि के रूप में रहे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे योद्धा नर्तन के संयोजक व हमारे यादव समाज के गहिरा गुरु राजेश यादव , समाज के दुर्ग जिला अध्यक्ष कमलेश यादव, उपाध्यक्ष हर्ष हिंद यादव ,सचिव उमराव यादव,पाटन अध्यक्ष व कार्यलय सचिव विजय यादव, सांस्कृतिक सचिव राकेश यादव , महिला शाखा से प्रेमिन यादव , कुंवारी यादव, रूखमणी यादव, मंजू यादव, सुभद्रा यादव, चंद्रीका यादव,सुशिला यादव सहित यादव समाज के युवा शाखा, महिला शाखा व वरिष्ठ समाजसेवी का सहयोग सराहनीय रहा।

ये रहे विजेता
योद्धा नर्तन में प्रथम पुरस्कार 16000/. नगद व प्रतिक चिन्ह , अहीर नृत्य मंडली बैगापार दुर्ग 2) श्री राधाकृष्ण राउत नाच मंडली खजरी घुमका, जिला राजनांदगांव 3) नव ज्योति कला संस्कृति विकास समिति जामुल भिलाई4) जय श्री कृष्णा राऊत नाच दल पाटन 5,) योद्धा नर्तन दल जेवरा सिरशा दुर्ग 6) श्री कृष्ण अहीर नृत्य मंडली बजरंग नगर , रायपुर 7, ) जय ग्वाल बाल अहीर नृत्य मंडली ग्राम दमोदा दुर्ग रहे 8से अंत तक सभी योद्धा नर्तन दल को संस्था द्वारा 3000/रूपये नगद व प्रतिक चिन्ह अतिथियों द्वारा भेंट किया गया,बांस गित में प्रथम – नोई बांस गीत पार्टी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी रायपुर 3000/नगद व प्रतिक चिन्ह, द्वितीय – 2100/रूपये नगद व प्रतिक चिन्ह गहीरा बांस गीत दल रामनगर उरला दुर्ग रहे, अखाड़ा में प्रथम 5000/रपये नगद स्थान पर -जय हिंद बाल समाज अखाड़ा समिति इंदरा नगर हथखोज भिलाई,व द्वितीय 4000/नगद व प्रतिक चिन्ह बाल समाज बजरंग अखाड़ा दल लक्ष्मी पारा जामुल विजयी रहे,राऊताईन चित्रकला प्रतियोगिता में सभी महिलाओं को 500/रूपये का संतावन पुरस्कार दिया गया