पंडरिया। छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सम्माननीय रुप नारायण सिन्हा एवं छत्तीसगढ़ राज्य सचिव एम एल पाण्डेय द्वारा ब्लाक के व्याख्याता नारायण पांडेय (डाइट में कार्यरत) को शनिवार को एससीईआरटी में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एससीईआरटी रायपुर के डीआरजी के रूप में योग प्रशिक्षण दिया गया तथा अंत मे श्री पांडेय व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।इस अवसर में छत्तीसगढ़ राज्य योग प्रभारी ज्ञान प्रकाश द्विवेदी , माध्यमिक शिक्षा मंडल के राज्य समन्वयक सी आर साहू , छत्तीसगढ़ राज्य प्रकोष्ठ के डॉ सी एल सोनवानी, एस के वस्त्रकार, आर के तिवारी प्राचार्य नगरी, क्रीड़ा प्रभारी ज्योति वैद्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों से आए 95 योग शिक्षक उपस्थित रहे।
