पाटन। ग्राम झीट में लगातार कुछ वर्षो मे खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है। यहाँ के खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह शाम खो खो तथा अन्य खेलों का अभ्यास करने के लिए मैदान आते है और प्रतिवर्ष 25 – 30 खो खो और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर मेडल भी जीत कर आते है, हाल हि मे झीट ग्राम के छत्तीसगढ़ का एक मात्र खिलाडी देश के नम्बर वन हाई प्रदर्शन केंद्र ओडिशा ( पुरी) के लिए चयन हुआ है, जिसमे उनको निशुल्क खेल प्रशिक्षण, आवास, भोजन सुविधा शामिल है इसी कड़ी मे एक और उपलब्धि बालिकाओं ने दिलाई है।

झीट की वंशिका साहू, सावित्री ठाकुर, निकिता साहू ने गुजरात ( वड़ोदरा) मे 26 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित सब जूनियर, और जूनियर कैटेगरी मे खेलो इंडिया वुमेन खो खो लीग मे छत्तीसगढ़ की खो खो टीम को कास्य पदक दिलाने मे अहम भूमिका निभाई ।
ये तीनो खिलाड़ी शासकीय माध्यमिक स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रा हैं, और प्रतिदित एडवेंचर स्पोर्ट्स में अभ्यास करती है। मेडल जीतने पर स्कूल के प्रचार्या भारती दुबे, प्रधान पाठक छत्तर राम ठाकुर क्लब के अध्यक्ष पवन ठाकुर, अनिल मणिकपुरी, सहित सभी प्रशिक्षक संरक्षक गण और ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है