राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारख़ाना पंडरिया में नए पेराई सत्र के लिए केन करियर का पूजा कर लिया गया है,परंतु किसान अपने अधिकारो को लेकर नाराज़गी जताते हुये ज्ञापन देने पहुँचे। कारख़ाना परिसरकिसानो के साथ किसानो का नेतृत्व कर रहे युवा किसान नेता छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 प्रारंभ हो चुका है परंतु किसानो को मिलने वाली बोनस व लाभांस राशी आज तक किसानो को अप्राप्त है।लाभांश की राशी क़िस्तों में देने की जगह एक मुस्त देने की माँग सहित डोजर इंजन वाले किसानो की माँग अनुरूप भोरमदेव शक्कर कारख़ाना के तर्ज़ पर सिर्फ़ गन्ना ट्राली का तौल की माँगो को लेकर कारख़ाना प्रबंधक के नाम से ज्ञापन दिया गया है। रवि चंद्रवंशी ने बताया कि गन्ना उत्पादक किसानो की स्थिति अत्यंत ही दयनीय प्रतीत हो रहा है।पहले तो गन्ना बेचने के 8 महीने बाद गन्ने की मूल राशी का भुगतान न जाने कितने आंदोलन करने के बाद हुआ है, वही दूसरी और अब बोनस व लाभांश की राशी केलिए किसानो को जद्दोजहद करना पड़ रहा है।जो की बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है।ज्ञापन देने आए किसान चन्द्रसेन चंद्रवंशी ने कहा की 15 दिनो में यदि किसानो को पिछले वर्ष का बोनस व लाभांश राशी जारी नही किया गया तो क्षेत्रीय किसानो से कारख़ाना में गन्ना विक्रय करने से रोकने का अपील करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय रवि चंद्रवंशी, चन्द्रसेन, मूनी,दिनेश, कामता,मोनु,धनेस्वर,सुभाष,धनजय,रामसिंग,मनोज, फलित, जित्तु, संतोष,सुभाष, लेखा, हेमंत सहित किसान भाई उपस्थित रहे।
