CG MITAN DESK….Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में चक्रवात के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही थी। वहीं आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे और शाम होते थोड़ी हल्की धूप नजर आई । लगातार बारिश होने की वजह से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। रात के साथ ही अब दिनभर ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है। आज शुक्रवार को प्रदेश के एक-दो इलाकों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में हुई बारिश
बीते दिनों प्रदेश में अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। कोंटा में 6, सुकमा और बीजापुर में 5, बिल्हा में 4, कटेकल्याण में 3, बिलासपुर, तखतपुर, दंतेवाड़ा, लोरमी, जगदलपुर, नारायणपुर में 2-2, बस्तर, अकलतरा, कुनकुरी, केशकाल, मकड़ी, मैनपाट, पत्थलगांव, अंबिकापुर में 1-1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।