बेमेतरा। 68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसबॉल 17 वर्ष बालक- बालिका का आयोजन दिल्ली में 22 से 27 अप्रैल तक किया गया। जिसमें बेमेतरा के बालक और बालिका खिलाड़ियों के दोनों टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया, फाइनल मैच मेजबान टीम दिल्ली के साथ था। छत्तीसगढ़ की टीम ने दिल्ली की टीम से कड़ा संघर्ष किया। लेकिन परिणाम दिल्ली के ही पक्ष में रहा और छत्तीसगढ़ की टीम को उपविजेता बनना पड़ा। छत्तीसगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा और उसे रजत पदक प्राप्त हुआ, इस मैच में नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिवलाल राठी के स्कूल की 10 वीं की अध्ययनरत छात्रा कु. दीक्षा पांडेय ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।
दीक्षा पांडेय ने अपने टीम को रजत पदक विजेता बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके साथ छत्तीसगढ़ के दल प्रबंधक मृत्युंजय शर्मा, दिनेश वर्गिश, अख्तर खान का विशेष मार्गदर्शन रहा।

बच्चों की जीत पर इन्होंने दी बधाईयां
बच्चों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे, डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज बख्शी, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू, प्राचार्य सुदेशा चटर्जी, विजय पांडेय, सोमप्रभ श्रीवास और स्कूल परिवार ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।