छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज भिलाई नगर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, समाज के पुरोधा शंकर यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया

भिलाई। छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज भिलाई नगर वरिष्ठ संरक्षक स्व शंकर लाल यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करने श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया उनके फोटो पर मालय अर्पण कर एवं दीपक प्रज्वलित कर शांति सभा का आरंभ किया गया। जिसमे भिलाई नगर अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया की स्व शंकर लाल यादव का भिलाई नगर एवं प्रदेश स्तर मे कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा । छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज प्रांताध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने बताया कि इतने अद्भुत विभूति का जाना समाज के लिए बहुत ही दुखद एवं कष्ट प्रिय है।


जिसमें समाज के संपूर्ण पदाधिकारी गण ने अपनी उपस्थिति प्रदान की जिसमें प्रमुख रूप से टी. आर. मलागर जी,घनश्याम यादव, कोमल यादव, पुखराज यादव ,बी. पी यादव , पवन यादव, ओमकेश्वर यादव, सतेन्द्र यादव जी,राजू यादव , आशीष यादव, प्रमोद यादव, सरोजिनी मालाकार एवं विशेष रूप से उनके सुपुत्र  राजेंद्र यादव जी एवं पुत्रवधू श्रीमती सत्यभामा यादव जी एवं अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित होकर स्वर्गीय  शंकर लाल यादव श्रद्धांजलि अर्पित किया