पाटन। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में क्रीड़ा विभाग के तत्वाधान में एकदिवसीय वार्षिक क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस छाबडा व अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किये। क्रीडा प्रभारी जितेंद्र कुमार मण्डावी ने क्रीड़ा विभाग की वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए राज्य व विश्विद्यालय स्तर पर प्रतिनिधत्व करने वाले खिलाडियों के नामो को बताया, मण्डावी ने कहा कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छतीसगढ़ की पारंपरिक खेल भौरा, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, व मनोरंजनात्मक खेल स्लो सायकल रेस, कुर्सी दौड़ जैसे खेलो की स्पर्धाएं कराई जा रही है ताकि अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएं खेलो में भाग ले पाए। प्राचार्य छाबडा ने क्रीड़ा विभाग की उपलब्धियों की सराहना करते हुए वार्षिक खेल में पारंपरिक खेलो की प्रतियोगिता आयोजित करने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पांरपरिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिया ओलम्पिक का आयोजन कर रहे है इसी कड़ी में हमारा महाविद्यालय में भी वार्षिक खेल में पारंपरिक खेलो कि प्रतियोगीता आयोजित की गई है। खेल छात्र छात्राओं के आवश्यक है, आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की क्षमता का विकास खेलो से सम्भव है। सभी खिलाड़ी अनुशासन से खेले और विजयी होवे। प्रतियोगिता के सफलता के लिए क्रीडा विभाग व सभी खिलाडीयो को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम का संचालन अतिथि सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन ने किया। स्पर्धा का प्रारंभ प्राचार्य डॉ बीएस छाबडा द्वारा हरि झंडी दिखाकर स्लो सायकल रेस से किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए निर्णायकों की समितियां महाविद्यालय स्तर पर गठित किया गया था जिसमे स्पर्धा के महासंजयोजक बीएम साहू, स्लो सायकल रेस जागृत कुमार, गिल्ली डंडा शैलेष मिश्र, फुगड़ी रागिनी साहू, ज्योति कुर्रे, भौरा डॉ सेवन कुमार भारती, 100 मी दौड़ डीके भारद्वाज, लम्बी कूद डॉ गौरव शर्मा, कुर्सी दौड़ आराधना दुबे, साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शोभा श्रीवास्तव, श्रीमती रूखमणी साहू, डीके टिकरिहा, का मार्गदर्शन रहा। स्पर्धा में स्लो सायकल रेस महिला वर्ग में प्रथम तोषिका साहू बीएससी द्वितीय बर्ष, द्वितीय पायल सिन्हा बीएससी द्वितीय वर्ष, परुष वर्ग में प्रथम नयन चन्द्राकर बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय आर्यन मानिकपुरी बीएससी प्रथम वर्ष, गिल्ली डंडा में प्रथम टोमन बीए द्वितीय, लोमन बीकाम तृतीय, दुर्गेश कुमार बीकॉम तृतीय, शुभम कुर्रे बीए तृतीय, आशीष कुमार बीए तृतीय, द्वितीय स्थान, इकेश वर्मा, चूडामणी नागवंशी एमए प्रथम सेमेस्टर, सौरभ वर्मा एमए तृतीय सेमेस्टर, मोहित कुमार बीकॉम द्वितीय वर्ष, योगेश यादव बीए द्वितीय वर्ष, भौरा महिला वर्ग में प्रथम कु वर्षा पेंडरिया बीए प्रथम, द्वितीय कु पूनम बीकॉम द्वितीय वर्ष, पुरुष वर्ग में प्रथम रजत कुमार बीएससी द्वितीय, टिकेश बीएससी प्रथम वर्ष, फुगड़ी महिला वर्ग में प्रथम भाग्यलक्ष्मी निषाद बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय दीपांजली वर्मा बीए प्रथम वर्ष, 100 मी दौड़ महिला वर्ग में कु आरती ठाकुर बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय कु हीना बंछोर बीकॉम प्रथम वर्ष, पुरुष वर्ग में प्रथम राजेश सपहा बीए प्रथम, द्वितीय मनीराम बीए द्वितीय वर्ष, लम्बी कूद महिला वर्ग में प्रथम आरती ठाकुर बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय संतोषी निषाद बीए तृतीय वर्ष, पुरुष वर्ग में प्रथम केजुराम बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय मनीराम बीए प्रथम वर्ष, कुर्सी दौड़ महिला वर्ग में तोषिका बीएससी द्वितीय, द्वितीय दीपांजली वर्मा बीए प्रथम रहे। स्पर्धा में विशेष सहयोग यशवंत साहू, जयनेंद्र श्रीवास, भारती साहू, चेतना, फुलेश्वर वर्मा, योगेश, अंजू, नोमेश्वरी का रहा।

- January 9, 2023