आलबरस में छत्तीसगढ़ी स्तरीय कबड्डी एवं चौसर स्पर्धा का हुआ आयोजन

संजय साहू
अंडा। छत्तीसगढ़ी स्तरीय कबड्डी एवं चौसर स्पर्धा का आयोजन ग्राम आलबरस में संपन्न हुआ।
उद्घाघटन समारोह के मुख्य अतिथी थाना अंडा प्रभारी श्रद्धा पाठक ,अध्यक्षता आशा देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत आलबरस,विशेष अतिथी राघवेंद्र सिंह ए.एस.आई थाना अण्डा, कौशलेंद्र सिंह बघेल, हेमंत देशमुख उप सरपंच ग्राम पंचायत आलबरस,भुवन लाल देशमुख सेवानृत आर्मी,खेमलाल पारकर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्रध्दा पाठक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं गांव की कबड्डी आज देश के इंटरनेशनल और राज्य के इंटरनेशनल स्तर में खेली जा रही है खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा और हमें अपने राज्य को अपने देश को नई ऊंचाई तक ले जाना है इसके लिए हमें कठिन मेहनत करनी है और खिलाड़ियों को कहा खेल को खेल की भावनाओं से खेलें और खिलाड़ियों को प्रत्येक खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए भी कही गई। इसी तरह समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत दुर्ग सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख के उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच आलबरस आशा देशमुख के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टिकेश्वरीलाल देशमुख ने कहा कि खेल हमारी परंपरा एवं सांस्कृतिक से जुड़े हुए हैं खेल के प्रदर्शन के साथ-साथ आपसी भाईचारा सद्भावना एवं एक दूसरे को जोड़ने काम करती है स्पर्धा में उत्कृष्ट दलों को सम्मानित किया गया

जिसमें कबड्डी प्रथम स्थान अर्जुन दल भिलाई , व्दितीय गोंडवाना क्लब डोंगरगढ़ ,तृतीय नवीन ज्योति क्लब आलबरस तथा चतुर्थ स्थान रहे ग्राम गिरोदा धमधा के दलों को स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया ,इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में दीपेंद्र कबड्डी दल भिलाई, बेस्ट ब्लॉगर जागेश्वर पापड़ा ,बेस्ट कैचर गणेश यादव, बेस्ट लेदर शेखर ध्रुव डोंगरगढ़ रहे इसी तरह चौसर प्रतियोगिता स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार ग्राम आलबरस के तुलसीराम पारकर को दिया गया, व्दितीय राधे वर्मा पुरदा नवागांव, तृतीय पवन देशमुख चिंगरी ,चतुर्थ अमरदास थनौद रहे, इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व उपसरपंच रोशन लाल देशमुख प्यारेलाल देशमुख ,खेमलाल पारकर, देवी सिंह देशमुख उपसरपंच हेमंत देशमुख, प्रभु देशमुख, नंदकुमार देशमुख की उपस्थिति कार्यक्रम संचालन पूर्व नेशनल खिलाड़ी ताम्रध्वज देशमुख ने किया,निर्यायक के रूप में कबड्डी संघ की ओर से जिला कबड्डी संघ के सचिव नारायण साहू, दीपक यादव, झम्मन दिल्लीवार सहित नव किशोर विजय मंडल एवं समस्त ग्रामवासी आलबरस के उपस्थित रही।