खम्हरिया में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आयोजन

पाटन। खम्हरिया में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ऑलंपिक का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।आयोजन के मुख्य अतिथि सुमित चंद्राकर (अध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन) सौरभ चंद्राकर (विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस पाटन) संदीप निर्मल (सचिव युवा कांग्रेस पाटन) एवं ग्राम खुडमुड़ा सरपंच श्रीमती शैल बाई बंजारे एवं सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत खेलों के सफल आयोजन में राजीव युवा मितान क्लब के क्लब अध्यक्ष कृष्णकंत महिलांग ग्रामीण अध्यक्ष अश्वन यादव सदस्यगण गौकरण, अजीत, विजय, चमन, गोपाल, नरोत्तम ,नोहर, खिलेश्वर , पुरषोत्तम, जामवंत, सुनील, धर्मेंद्र, नितेश, ललित, खिलेंद्र, गुलशन , शुभम, सोमेश का अहम योगदान रहा।