वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ी पंजाबी गानों में दी मनमोहन प्रस्तुति, अतिथियों ने की सराहना

राकेश सोनकर

कुम्हारी । नगर स्थित शिरन पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षाल्लास के साथ प्रथम वार्षिकोत्सव “स्पेक्ट्रम” का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं प्रमोद सिंह राजपूत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सहित पार्षद ओमनारायण वर्मा, सुधाकर त्रिपाठी, प्रमोद चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात आये हुए अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती वंदना से की गई। तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा वेलकम डांस कर अतिथियों का अभिवादन किया गया जिनके बाद स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, हिंदी गानों पर आकर्षक प्रस्तुति दी।कुछ बच्चों ने राजस्थानी फोक डांस, भांगड़ा डांस, स्लो डांस कर आये हुए दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन एच.पी.एस. उप्पल ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख बच्चों को भविष्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया। इस आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के योगदान की सराहना की। साथ ही नन्हें मुन्ने बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति देख बच्चों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय की प्राचार्या कलविंदर कौर के द्वारा शिरन स्कालरशिप की घोषणा की गई जिसके तहत उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षण सत्र से कक्षा पहली से स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क माफ की जाएगी। नन्हे मुन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने सभी स्कूली शिक्षकों अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया।