राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अंतर्गत नगर के आत्मानंद स्कूल में मंगलवार से ब्लाक स्तरीय खेल-कूद का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे प्रथम दिवस फुगड़ी,दौड़ सहित एकल खेल रखे गए थे,वहीं बुधवार को दूसरे दिन में खो,कबड्डी,कूद सहित अन्य खेल खेल गए।जिसमें 18 प्लस,फोर्टी प्लस व बड़े लोगों ने हिस्सा लिया।गुरुवार को फाइनल खेल खेल जाएंगे वहीं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।