पाटन।आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन की उपस्थिति में नगर पंचायत पाटन के अंतर्गत शामिल शालाओं के विद्यार्थियों के खेल प्रतियोगिता ( छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक )का शुभारम्भ किया गया। खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पाटन में किया गया। आज विद्यार्थियों के एकल खेल श्रेणी के अंतर्गत फुगड़ी और भंवरा तथा सामूहिक खेल श्रेणी के अंतर्गत बांटी (कंचा) का आयोजन हुआ। फुगड़ी में कु. रेश्मा पारधी को प्रथम और कु. निशा यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, भंवरा में छत्रेश कुमार वर्मा को प्रथम और ललित यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बांटी में छत्रेश कुमार वर्मा, चैतन्य श्याम देवांगन, वैभव कुमार और ललित यादव को सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम के आयोजन में संकुल बालक पाटन के संकुल समन्वयक श्री रोशन देशमुख, श्री संतोष यादव पीटीआई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा, श्री हेमंत बघेल पीटीआई डीआरएस सैजेस पाटन, श्री टिकेश कुमार पीटीआई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या पाटन, श्री नरेश साहू पीटीआई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तरीघाट, श्री गोपेन्द्र कुमार साहू एचएम एमएस अखरा, श्रीमती अंजू राय एचएम मिडिल विंग डीआरएस सैजेस पाटन, श्री संतोष कुमार वर्मा एचएम पीएस अखरा,श्रीमती किरण ताम्रकार एचएम पीएस खोरपा, कमलेश्वरी साहू एचएम पीएस अटारी ,श्री कमलेश कुमार साहू एचएम पीएस खोरपा सहित शिक्षक श्री देवेंद्र साहू, श्री भरत साहू, श्री आशीष साहू, श्री मनोज वर्मा, श्री परशु राम ध्रुव, श्री रोहित ठाकुर, श्री लक्ष्मीकांत सिन्हा तथा शिक्षिका श्रीमती सरोज बघेल एवं श्रीमती ममता साहू की सहभागिता रही।

- October 6, 2022
पाटन में हुआ छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ,फुगड़ी भंवरा और बांटी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
- by Raju Verma