रवेली में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरू, ग्रामीण खेल स्पर्धा में शामिल, बच्चों में खुशी तो युवाओं वा बुजुर्गो को बचपन याद आया


पाटन। ग्राम पंचायत रवेली में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार को हुई। इस अवसर पर सरकार द्वारा जारी 16  ग्रामीण खेल की सूची के अनुसार प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत के अवसर पर मुख्य अतिथि सेवा सहकारी समिति पांडोर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी थे। अध्यक्षता ग्राम के सरपंच श्रीमती पुष्पा संजय वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रुप में जनपद सदस्य बबलू मारकंडे व स्थानीय उप सरपंच व पंच गण मौजूद रहे। सर्वप्रथम राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया ।इसके बाद ग्रामीण खेलकूद स्पर्धा शुरू हुई। मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम तिवारी के द्वारा गिल्ली डंडा खेल कर स्पर्धा की शुरुआत की गई ।इसके बाद बच्चों युवाओं व बुजुर्गो के लिए अलग-अलग वर्ग में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। बताया गया है कि बच्चों के अलावा युवाओं व बुजुर्ग महिला पुरुषों में इस खेल के प्रति काफी उत्साह देखा गया । इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष चमन वर्मा , अजीत यादव, बालमुकुंद वर्मा, तुलसी ठाकुर, बुधसेन प्रजापति, सहित अन्य मौजूद थे।।