पाटन।ग्राम मर्रा में दो दिवसीय जोन स्तरीय ओलंपिक खेलों का समापन हुआ ,दो दिवस तक सात गाँव के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना प्रदर्शन किया।पारंपरिक खेलों में मर्रा,सांतरा, सोरम, मटंग, कानाकोट, परसाही, आमालोरी, गाढ़ाडीह के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।अतिथि विजय जैन सरपंच ग्राम पंचायत मर्रा राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षगण लिक्की वर्मा , नमन राजपूत वामन साहू, हितेश वर्मा निहाल अभय शेषनारायण साहू,हरि कश्यप, हिरेन्द्र वर्मा,बब्बू ठाकुर, अरुण वर्मा ,शिक्षक श्री नीलकंठ ठाकुर,हेमंत बंछोर, मर्रा सचिव ढालसिह ,सतिश,भूपेश ठाकुर, दशरथ पिटी टीचर संतोष यादव ,एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
खेलो में कब्बडी में मर्रा बालिका प्रथम रही वही बालक और पुरुष वर्ग में कानाकोट ने बाजी मारी तथा लंबी कूद में बालक वर्ग में कानाकोट बालिका में परसाही, पुरुष वर्ग मे कानाकोट प्रथम स्थान प्राप्त किये पिठ्ठूल में बालक वर्ग में मर्रा, बालिका वर्ग में सांतरा पुरुष वर्ग में गाढाडीह आगे रहे लंगड़ी दौड़ बालिका वर्ग में मर्रा बालक में तथा महिला वर्ग में परसाही प्रथम आये गेड़ी दौड़ बालक मर्रा के प्रशांत कोसरे, पुरुष और वर्ग राकेश साहू तथा हीना साहू परसाही ने बाजी मारी,कुश्ती में आमालोरी ने सभी वर्गो में अपना दम दिखाया, भौरा बालक में गोपी ठाकुर विजयी रहे

