छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक : मर्रा में जोन स्तरीय खेलों का हुआ आयोजन….पारंपरिक खेलों में प्रतिभागियों ने दिखाया दम

पाटन।छत्तीसगढ़िया ओलिम्पिक के दूसरे चरण में शनिवार को ग्राम मर्रा में जोन स्तरीय छतीसगढ़ ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया ।जिसमें मर्रा,सांतरा, सोरम, मटंग, कानाकोट, परसाही, आमालोरी, गाड़ाडीह के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

ग्राम स्तर पर जीते हुए खिलाड़ियों ने रस्सिखिंच पिट्ठुल गेड़ी दौड़ फुगाडीआदि खेलों में अपना दम दिखाया,इन खेलों के विजेता खिलाड़ी ब्लाक स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।जोन स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर कौशल चंद्राकर ( सदस्य खादी एवं ग्रामोउधोग छः ग ,शासन),देवेन्द्र चन्द्रवंशी( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन)कमलेश दुर्गा नेताम (प्रतिनिधि सभापति जिला पंचायत दुर्ग )देवेश चंद्राकर सेक्टर प्रभारी सांतरा , विजय जैन सरपंच ग्राम पंचायत मर्रा, भोजेन्द्र चंद्राकर सरपंच आमालोरी,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षगण लिक्की वर्मा , नमन राजपूत वामन साहू, हितेश वर्मा ,अभय ,शेषनारायण साहू सहित हरि कश्यप, हिरेन्द्र वर्मा ,गज्जू मिथलेश, हेमंत बंछोर, मर्रा सचिव ढालसिह ,सतिश,पिटी टीचर संतोष यादव ,एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।