छत्तीसगढ़ के पॉवर लिफ्टर न्यूजीलैंड में दिखाएँगे अपना जलवा…ऑकलैंड में होने वाले राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता में जाने से पहले चैतन्य बघेल ने किया सम्मान

कुम्हारी। न्यूजीलैंड के आँकलैंड शहर में कॉमनवेल्थ (राष्ट्रमंडल) अन्तरराष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता दिनांक 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2022 तक आयोजित है, भारतीय टीम में संतोषी माँझी (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, गुंडाधुर एवं शहीद राजीव पांडेय खेल अवॉर्ड से सम्मानित) एवं राज वासनिक (राष्ट्रीय पदक विजेता), तथा भारतीय टीम के प्रशिक्षक के रूप में चयनित श्री कृष्णा साहू (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, विक्रम अवार्ड गुंडाधुर आवार्ड एवं वीर हनुमान सिंह खेल आवार्ड से सम्मानित) चयनित सभी खिलाड़ियों का प्रतियोगिता हेतु रवाना होने के पूर्व चैतन्य बघेल ने अपने निवास में सम्मान किया गौरतलब है कि श्री बघेल हमेशा से ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे हैं साथ ही उन्हें यथायोग्य सहयोग भी करते रहे हैं उनका मानना है कि ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे प्रदेश का नाम रौशन करते हैं जो कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के युवा बॉडी बिल्डर एवं सचिव प्रदीप झा ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के प्रदेश का नाम रौशन करने हेतु अपनी ओर से बधाइयां दी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम दिनांक 25 नवम्बर को बंगलुरु से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी सम्मिलित होंगे।