बेल्हारी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे स्व भगवती अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिवार से मिले

पाटन। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर ग्राम बेल्हारी पहुंचे। वे कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बेल्हारी निवासी स्व भगवती प्रसाद अग्रवाल को श्रद्धांजलि दिया। कुछ समय पहले उनका निधन हो गया। श्री बघेल शोकाकुल परिवार से मुलाकात किया। इस दौरान स्व भगवती अग्रवाल के पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, ओएसडी आशीष वर्मा, सरपंच बेल्हारी जितेश्वरी महल्ला, उपसरपंच मनीष चन्द्राकर सहित अन्य मौजूद रहे।