मां कल्याणी शीतला मंदिर मरौदा टंकी रिसाली पहुंच पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशिला साहू कार्यक्रम में हुए शामिल

भिलाई । चैत नवरात्र महापर्व में मां कल्याणी शीतला मंदिर प्रांगण में 2 अप्रेल में ज्योति कलश स्थापना किया गया है जिसमे दर्शनार्थ प्रतिदिवस हजारों श्रद्धालुजन पहुंच रहे है प्रति दिवस विभिन्न छत्तीसगढ़ी लोक कला एवम सांस्कृतिक ,सेवा गीत ,पंडवानी, जस झाकी , का आयोजन किया जा रहा है 5अप्रैल को रात्रि 9 बजे दुर्ग ग्रामीण के पूर्व विधायक , पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू जी मां शीतला मंदिर पहुंच माया पंडवानी दल दूजन बाई खमतराई बिलासपुर के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया और लोगो को चैत नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी की मंगल कामनाएं की माता रानी से सभी की मनोकमाना पूर्ण कर अपने कार्यों को पूरा करने शक्ति प्रदान करने की कामना किए, कार्यक्रम में धनराज साहू प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा आमंत्रित सदस्य व संयोजक न्याय प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पाटन , समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा ,शेलेंद्र सेंडे ,विजय साहू ,तेजराम साहू , सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी ,सदस्य उपस्थित रहे ।