माता पिता के निधन के बेसहारा हुवे दो बालिकाओं का सहारा बना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वेच्छा अनुदान के तहत की आर्थिक सहयोग


पाटन।विगत दिनों तहसील निषाद समाज पाटन के अध्यक्ष एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री देव कुमार निषाद तहसील निषाद समाज के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं आशीष वर्मा से मुलाकात कर ग्राम पहंदा अ की कुमारी प्रीति निषाद एवं उनकी दो बहने एवम एक भाई को मुख्यमंत्री निवास में जाकर उनकी व्यथा बताई श्री निषाद ने बताया की इनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है । इनके जीवन यापन का कोई साधन नहीं है आर्थिक स्थिति बहुत ही गंभीर है इस पर चैतन्य बघेल जी एवं ओएसडी द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत लाभान्वित करने एवं रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री ईश्वर निषाद जी अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग जामगांव आर ,श्री सभा राम निषाद जी संरक्षक तहसील निषाद समाज पाटन मानसिंह नाविक सचिव निषाद समाज पाटन ,गंगाराम निषाद पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत ग्राम भोथली ,नेहरू निषाद जितेंद्र निषाद राम सजीवन निषाद (दादा) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।