स्थान-छुरिया(राजनांदगांव)
केशव साहू,9302435161
।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र को 105 करोड़ 71 हजार रुपये के 19 विकास कार्यों की सौगात दी,जिसमें भूमि पूजन और लोकार्पण के कार्य शामिल हैं।इसके अलावा उन्होंने कंवर समाज,किसानों और मराठा कलार समाज को भी भवन निर्माण और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए राशि प्रदान करने की घोषणा की।
वीओ-1– छुरिया में आयोजित कंवर महोत्सव और किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में मंच पर डोंगरगांव विधायक दिलेश्वर साहू,खुज्जी विधायक छन्नी साहू और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान समेत कांग्रेस के पदाधिकारी और आला अफसर मौजूद रहे।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कंवर समाज के लोग और किसान भी सभा में पहुंचे हुए थे।इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को दी।इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि- लोगों में बहुत उत्साह है,भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज के लोगों को भवन देने की घोषणा की गई थी,उन्हें आज सौगात दी गई है।राहुल गांधी द्वारा ओबीसी का अपमान किए जाने वाले मामले पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि रमन सिंह मुझे छोटा आदमी कहते हैं। मुझे अपमानित करते हैं,मैं भी पिछड़ा वर्ग से आता हूं तो क्या यह पिछड़ा वर्ग का अपमान नहीं है?मेरा सवाल है कि क्या नीरव मोदी ललित मोदी पिछड़े वर्ग से आते हैं? इसके साथ ही मुसलमान भी मोदी लिखते हैं।पारसी भी मोदी लिखते हैं।अर्थात सरनेम से किसी की जाति का पता नहीं चलता है।
बाइट-1– भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन)
बाइट-2– भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन)
लाइन अप– विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां प्रचार प्रसार के लिए मैदान में उतर गई है।इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा कार्यक्रम राजनांदगांव के छुरिया में आयोजित किया गया,जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और विभिन्न समाज के लोग सम्मिलित हुए।इस दौरान विधायकों समेत कांग्रेस के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।