सतनामी समाज दैमार को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे ये सौगात, दैमार में मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी हो रही, बाबा गुरुघासी दास जयंती में होंगे शामिल


पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 24 दिसंबर को अपने गृह विधानसभा पाटन के ग्राम दैमार के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे बाबा गुरु घासी दास की जयंती समारोह में शामिल होंगे। सतनामी समाज द्वारा निर्मित नया जैत खाम  में पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाया जायेगा। इसके बाद सतनामी समाज दैमार को मिनी माता भवन का सौगात भी देंगे। भवन का लोकार्पण आज किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है।