मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल पाटन ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखिए कल का प्रोटोकॉल

पाटन । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल पाटन ब्लॉक के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम निपानी व सुरपा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कल के कार्यक्रम का पूरा प्रोटोकॉल जारी हुआ है जिसके अनुसार मुख्यमंत्री कल पाटन के निपानी और सुरपा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जारी प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 03:00 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 03:15 बजे पुलिस ग्राउंड रानीतराई में बने हेलीपैड में पहुंचेंगे। जिसके पश्चात निपानी में लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सुरपा में घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। देखिए सीएम भूपेश बघेल का कल का प्रोटोकॉल…..

बता दे कि ग्राम पंचायत निपानी में लगभग 9 करोड़ की लागत से बन रहे एरिकेशन की सौगात क्षेत्र वासियों को देंगे। वही ग्राम पंचायत सुरपा में 26 दिसंबर को सतनामी समाज एवम समस्त ग्रामवासी ग्राम सुरपा के तत्वावधान में गुरु घासीदास जयंती एवम सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर शासकीय कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे व सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात आमलोरी, मर्रा, सेलुद व पतोरा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।